तीन दिन से अंधेरे में बलिया का कदम चौराहा इलाका, सरकारी दावे फेल ; बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग
On




बलिया। इस भीषण गर्मी में तीन दिन से बिजली व्यवस्था धवस्त है। इससे काशीपुर, मिश्रनेवरी, कदम चौराहा, गौशाला रोड, बेदुआ, जमुआ, पिपरा, सहरसपाली, गोपालपुर, सहोदरा, बड़ी मठिया मिश्र नेवरी, बड़ी मठिया सतनी सराय इलाका अंधेरे में है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गये है। इस कोरोना काल में न चाहते हुए भी गर्मी से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने को विवश है। वही, महिलाएं घर में गर्मी से बेहाल है।
रघुनाथपुर फीडर नम्बर 3 पर 11 हजार वोल्ट का तार फाल्ट होने से उक्त मुहल्ले व गांवों में बिजली के लिए त्राहिमाम् मचा है। विभागीय अधिकारियों की मनमानी व सांसद-विधायक की चुप्पी से लोगों में खासे नाराजगी है। मंगलवार की रात सैकड़ों लोग रघुनाथपुर फीडर पर पहुंच गये। अधिकारी फोन तक नही उठा रहे थे, तब लोगों ने अधीक्षण अभियंता से बात की। आश्वासन मिला, तब तक बुधवार की सुबह कदमचौराहा का ट्रांसफार्मर ही फूंक गया। उधर, लगातार तीन दिन से सभासद ददन यादव व पवन गुप्ता, समाजसेवी श्याम बिहारी पांडेय, मंटू सिंह, चंद्रशेखर माली, नीरज गुप्ता, आशीष चौरसिया, प्रेम यादव, शिवशंकर यादव, हरीन्द्र गोंड, पिंकू, झल्लन तिवारी, मंजुल उपाध्याय समेत सैकड़ों लोग विभागीय अधिकारियों के यहां बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए चक्कर लगा रहे है। लेकिन बिजली कब मिलेगी, पर विभागीय अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Nov 2025 06:43:49
बलिया : जिला सेवायोजन कार्यालय, सतानी सराय भृगु आश्रम बलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला 20 नवम्बर को रमाया हेल्थ...



Comments