बलिया : पत्रकारों के समर्थन में उतरे छात्रनेता, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम




बैरिया, बलिया। जिला प्रशासन की तुगलकी कार्रवाई लोग पचा नहीं पा रहे है। बलिया के बहुचर्चित पेपर लीक कांड में बेकसूर फंसाये गये पत्रकारों की रिहाई को लेकर आमजन की आवाज अब चारों ओर गूंजने लगी है। गुरुवार को अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दुबेछपरा व सुदिष्ट बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीगंज के दर्जनों छात्रनेताओं ने निर्दोष पत्रकारों की अविलम्ब रिहाई व पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर बैरिया डाकबंगले से बैरिया तहसील तक बांह पर काली पट्टी बांध कर मार्च करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र नायब तहसीलदार रजत सिंह को सौंपा। नायब तहसीलदार रजत सिंह ने कहा कि आपका पत्रक मुख्यमंत्री जी को उचित माध्यम से प्रेषित कर दिया जाएगा।
पत्रक देने वाले छात्रनेताओं में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेश सिंह, पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश उर्फ लालू यादव, धनन्जय सिंह, सुनील सिंह पप्पु, निर्भय सिंह गहलौत, राधेश्याम कुशवाहा, अरविन्द सिंह शक्ति, पिन्टू यादव, राणा सुधाकर विक्रम, संदीप यादव त्यागी, अंकित कुमार, नितेश सिंह, रवि सिंह, सोनू गुप्ता, अमित पाठक, आदित्य मिश्र गोलू, अमित उपाध्याय, प्रवीण सिंह, अरविन्द शर्मा तथा रुस्तम आलम आदि प्रमुख रहे। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन द्वारा उनके मांगो पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो वे बृहद जनांदोलन सड़क पर आकर छेड़ेगें।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments