बलिया : नवागत अधीक्षक के नेतृत्व में बदलने लगी इस CHC की सूरत
On




बिल्थरारोड, बलिया। डॉ. तनवीर अहमद के अधीक्षक बनने के बाद सीएचसी सीयर का स्वरूप बदलने लगा है। डॉक्टर तनवीर अहमद द्वारा सीएचसी पर मरीजों को पर्ची तथा दवा काउन्टर पर हो रही परेशानियों को देखते हुए नया पर्ची काउन्टर व दवा वितरण काउन्टर का निर्माण आधुनिक रूप में कराया जा रहा है।
पर्ची व दवा काउन्टर पर दो-दो खिड़की लगी हुई है। इससे मरीजों को समय से बिना भीड़ भाड़ की पर्ची व दवा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा दवा बोर्ड लगाने के साथ ही अस्पताल में मरीजों के बैठने के स्थान पर पंखा व फर्श पर टाइल्स आदि लगाकर जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इन निर्माण कार्यो के बाद सीएचसी अपने नए रंग में दिखने लगा है। डॉ तनवीर अहमद की मरीजों के बीच अलग पहचान बन गई है। इनके चैम्बर में मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। अस्पताल में सभी दवा सुलभ होने से मरीजों को लाभ मिल रहा है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Nov 2025 22:38:07
UP News : उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी दरोगा गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया। उसकी...



Comments