कोरोना से जंग को अलर्टमोड में बलिया का यह सरकारी अस्पताल

कोरोना से जंग को अलर्टमोड में बलिया का यह सरकारी अस्पताल


बैरिया, बलिया। भले ही क्षेत्र में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा हो, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीछपरा के चिकित्सक अलर्ट मोड में ही है। 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक कोविड 19 का सैंपल लेने के लिए एक अलग से रोस्टर बनाया गया है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के प्रभारी डॉ. देवनीति सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर से करोना वायरस का सैंपल लेने के लिए शुरू हुआ अभियान 12 नवंबर तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, मेहंदी कलाकार, ब्यूटी पार्लर, मिठाई की दुकान, रेस्तरां, पूजा स्थल, शॉपिंग मॉल, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, मोटर पार्ट्स की दुकान, जनरल स्टोर व पटाखा बाजार में सैंपल लिया जाएगा। श्री सिंह ने यह भी जानकारी दिया कि 1 नवंबर से जनवरी माह तक 3 महीने के लिए हर तरह के टीकाकरण की भी तैयारी है। टीका बच्चों के लिए विशेष तौर पर लगाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दिया कि अस्पताल के डॉक्टर एसएन पांडे, डॉ मनोज उपाध्याय, डॉक्टर आनंद शर्मा, डॉक्टर सुमन कुमार मिश्रा इस अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगाए गए हैं। कोई चूक ना हो, इसके लिए सरकार की गाइडलाइन 'जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं' की तर्ज पर एक एक मरीज को खोजा जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जागरूक जनता से अपील किया है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग कर अपनी जांच करा कर स्वस्थ्य रहे। इससे कोरोना को हराने में बल मिल सकेगा। 


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार : 7 नवंबर को रिजीज होगी अमित की पहली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी'  बलिया का लाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार : 7 नवंबर को रिजीज होगी अमित की पहली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' 
बलिया : 'मामला लीगल है' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज से अपनी दमदार अदाकारी की छाप छोड़ने वाले अभिनेता अमित विक्रम...
प्रेम-प्रसंग में गला रेतकर युवती की हत्या
कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक
बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं