कोरोना से जंग को अलर्टमोड में बलिया का यह सरकारी अस्पताल
बैरिया, बलिया। भले ही क्षेत्र में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा हो, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीछपरा के चिकित्सक अलर्ट मोड में ही है। 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक कोविड 19 का सैंपल लेने के लिए एक अलग से रोस्टर बनाया गया है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के प्रभारी डॉ. देवनीति सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर से करोना वायरस का सैंपल लेने के लिए शुरू हुआ अभियान 12 नवंबर तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, मेहंदी कलाकार, ब्यूटी पार्लर, मिठाई की दुकान, रेस्तरां, पूजा स्थल, शॉपिंग मॉल, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, मोटर पार्ट्स की दुकान, जनरल स्टोर व पटाखा बाजार में सैंपल लिया जाएगा। श्री सिंह ने यह भी जानकारी दिया कि 1 नवंबर से जनवरी माह तक 3 महीने के लिए हर तरह के टीकाकरण की भी तैयारी है। टीका बच्चों के लिए विशेष तौर पर लगाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दिया कि अस्पताल के डॉक्टर एसएन पांडे, डॉ मनोज उपाध्याय, डॉक्टर आनंद शर्मा, डॉक्टर सुमन कुमार मिश्रा इस अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगाए गए हैं। कोई चूक ना हो, इसके लिए सरकार की गाइडलाइन 'जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं' की तर्ज पर एक एक मरीज को खोजा जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जागरूक जनता से अपील किया है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग कर अपनी जांच करा कर स्वस्थ्य रहे। इससे कोरोना को हराने में बल मिल सकेगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments