बलिया पुलिस का ई-चलान ऐप ने खोला चोरी का राज, चोरी की पिकअप के साथ दो गिरफ्तार




बलिया। नरही थाना व एसओजी बलिया की संयुक्त पुलिस टीम ने पिकअप चोरी की घटना का अनावरण किया है। पुलिस ने पिकअप (योद्धा) को बरामद करने के साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।बरामदगी के आधार पर नरही पुलिस ने पंजीकृत धारा 379 भादवि में धारा 411, 419, 420, 468, 471 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।
थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल के नेतृत्व में उनि मंतोष सिंह मय फोर्स के साथ भरौली तिराहे पर मौजूद थे, वहीं SOG प्रभारी उनि अजय यादव मय टीम के साथ मिले। इसी बीच, सूचना मिली कि गाजीपुर की ओर से एक पिकअप भरौली की तरफ आ रही है, जो चोरी की है। पुलिस टीम भरौली पहुंचकर बैरिकेटिंग कर चेकिंग की तो पिकअप बरामद हुई। चालक ने अपना नाम कुन्दन कुमार खरवार पुत्र छट्ठू खरवार तथा बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विकास कुमार तुरहा पुत्र कन्हैया तुरहा (दोनों निवासी ग्राम दुध्दी पट्टी बाजार सिमरी, थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार) बताया।
बरामद पिकअप पर रजिस्ट्रेशन नं. UP80FT 1819 तथा इन्जन नं. VARICOR12KZXJ09285 व चेचिस नं. MAT464663LSN09186 अंकित है। ई-चलान ऐप से पिकअप पर अंकित रजिस्ट्रेशन नं. को सर्च कर चेक किया गया तो चेचिस नं. MAT464662LSE02404 प्राप्त है, जो पिकप पर अंकित चेचिस नं. से भिन्न पाया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पिकअप को उजियार गांव से चुरा लिये थे। इस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलते थे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह उप निरीक्षक मंतोष सिंह, कां. प्रकाश सिंह व प्रवेश दिनकर तथा एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, मुख्य आरक्षी आलोक कुमार सिंह, कां. राकेश कुमार यादव, रोहित यादव, विनोद रघुवंशी, विकास सिंह, कृष्ण कुमार व चालक हेड कां. वेद प्रकाश दूबे शामिल रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments