गरीबों के मसीहा थे पूर्व मंत्री घूरा राम




रसड़ा, बलिया। पूर्व मंत्री घूरा राम की दूसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहाड़पुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही पूर्व मंत्री के अनुज पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. सुभाष राम के चित्र पर भी पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान स्व. घूरा राम के बड़े पुत्र सपा नेता डॉ. अनुराग गर्ग 'संतोष', चिलकहर ब्लाक के प्रमुख आदित्य गर्ग, प्रधान संघ चिलकहर के अध्यक्ष अभय कुमार कौशल प्रधान ने पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बैरिया के सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि घूरा राम गरीबों के मसीहा थे। वे मजलूमों, दलितों व पिछड़ों की लड़ाई आजीवन लड़ते रहे। उनके आदर्शों पर चलकर ही समता मूलक सुखी समाज का निर्माण किया जा सकता है।
इस अवसर पर नपा के कार्यवाहक चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, सुभासपा के प्रांतीय नेता शिवेंद्र बहादुर सिंह, अरविंद गिरि, रामइकबाल सिंह, सपा नेता चंद्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, आद्या शंकर यादव, बदरूद्दुजा बब्लू, मतलूब अख्तर, रवींद्र यादव, उत्तीर्ण पांडेय, जावेद अंसारी, सौरभ वर्मा, वीरबल राम, पुरूषोत्तम यादव, लल्लन यादव, रामबिलास यादव, डॉ. आरएस गौतम, जयराम गौतम, श्याम कृष्ण गोयल, दयाराम गौतम, गुलजार अहमद आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।


Comments