बलिया : कुछ देर के अंतराल में दो लाइनमैनों ने छोड़ी दुनिया, सभी हतप्रभ
On




बलिया। बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत दो लाइनमैन की अचानक मौत से हर कोई हतप्रभ हैं। नगरा विद्युत उपकेन्द्र पर सोनाडी साइड पर कार्यरत सोनाडी गांव निवासी जयप्रकाश (40) पुत्र लेंढा राम गुरुवार को साइड पर काम कर रहे थे। अचानक तबीयत खराब होने पर घर आ गये, जहां कुछ देर बाद ही मौत हो गयी। सूचना पर विभाग के कर्मचारी अभियंता सत्यम गौड़ के साथ उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर जानकारी ले ही रहे थे, तभी ताड़ी बड़ागांव के पूरैनी निवासी लाइन मैन लोहा सिंह (45) की भी मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया। लोहा भी विजली विभाग में संविदा पर कार्यरत थे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Feb 2025 16:54:09
UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर...
Comments