बलिया में होगी ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता, बेसिक के सभी स्कूल करेंगे प्रतिभाग
On
बलिया। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में गठित मीना मंच द्वारा 24 सितंबर 2020 को मीना दिवस पर कोविड-19 के कारण बन्द विद्यालयों के दृष्टिगत विभिन्न विषयों पर आधारित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेश एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर का संकलन संबंधित विकास क्षेत्र के एआरपी द्वारा किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रविष्टियों को 25 सितंबर 2020 तक जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रेषित किया जाएगा। ब्लॉक तथा जनपद स्तर पर प्रतियोगिता में चयनित प्रविष्टियों के लिए बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सभी शिक्षकों से अपील है कि अपने विद्यालय के अधिक से अधिक बच्चों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें। इसकी जानकारी जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) आनन्द प्रकाश मिश्रा एवं एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर, सन्तोष चन्द्र तिवारी एवं चित्रलेखा सिंह ने दिया।
प्रतियोगिता का विषय
1. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
2. दहेज एक सामाजिक कुप्रथा
3. नशा करे नाश
4. आत्मरक्षा के उपाय
5. बाल विवाह से होने वाले को कुप्रभाव
6. माहवारी स्वच्छता प्रबंधन
7. शिक्षित बेटी-सशक्त समाज
8. व्यक्तिगत स्वच्छता
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड
13 Sep 2024 07:47:46
मिर्जापुर : पटेहरा विकास खंड क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में प्रथम दृष्टया...
Comments