बलिया : ओवरलोड वाहनों के खिलाफ एक्शन, एसडीएम के नेतृत्व में सड़क पर उतरी टीम



बैरिया, बलिया। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान दो ट्रकों को सीज किया गया। वही एक बस व दो ट्रकों का चलान किया गया। 52 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस कार्यवाही से ओवरलोड चलने वाले वाहनों के चालक व वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा।
क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बैरिया के चिरैयामोड़ व चांददियर में उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र, सीओ अशोक कुमार मिश्र, एआरटीओ एके राय, खनन निरीक्षक जीतेश कुमार की मौजूदगी में बैरिया पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसमें चांददियर से एक ट्रक सीज किया गया। वहीं एक ट्रक चालान करके पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसी तरह बैरिया के चिरैया मोड़ पर ओवरलोड बस से 42500 रुपये का जुर्माना वसूल कर ट्रक को चलान किया गया। एक और ट्रक का चालान किया गया। वही उससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं ओवरलोड सीमेंट लदे एक ट्रक को सीज किया गया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अब लगातार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलेगा। इस मौके पर एएएचओ धर्मवीर सिंह व्यापक पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान में शामिल रहे।
शिवदयाल पांडेय मनन

Comments