यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 : बलिया में बना 33 परीक्षा केन्द्र, डीएम-एसपी ने अफसरों को किया अलर्ट

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 : बलिया में बना 33 परीक्षा केन्द्र, डीएम-एसपी ने अफसरों को किया अलर्ट

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने 6 जुलाई को होने वाली यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। साथ ही प्रश्न पत्र सावधानीपूर्वक ट्रेजरी से केंद्र तक ले जाया जाए और वापस केंद्र से ट्रेजरी तक लाया जाए।

पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने भी सभी सेक्टर पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर पुलिस तैनात की जाए और महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए अलग से एक कक्ष बनाया जाए। साथ ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर किसी को भी मोबाइल फोन या फिर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन ठीक से कराया जाए। अगर कहीं पर भी कोई दिक्कत आती है तो तुरंत सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पहले से ही एक बार केंद्र पर जाकर उसकी व्यवस्था देख ले।

बताते चलें कि जनपद में परीक्षा के लिए 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसकी व्यवस्था के लिए विश्वविद्यालय और प्रशासन  की ओर से टीमें लगाई गई हैं। परीक्षा के लिए 19 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमे 11480 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी सेक्टरों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह परीक्षा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा आयोजित की जा रही है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया की तीन कन्याओं को मिला टीएससीटी का 'शगुन' बलिया की तीन कन्याओं को मिला टीएससीटी का 'शगुन'
विवाह के लिए दिया गया 55-55 हजार का चेकप्रदेश के 257 सदस्यों को बेटियों की शादी पर मिली मदद बलिया...
मानस के आदर्शों की पुनर्स्थापना में जुटी बलिया शहर की यह कालोनी, पूर्व सैनिकों ने किया सम्मानित
बलिया में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली
घर में घुसकर महिला BLO को बांके से काट डाला, फिर युवक ने कर ली खुदकुशी
महिला दरोगा और सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 21 December का राशिफल
Ballia पुलिस को मिली सफलता : पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद