इस अफसर के पत्र पर बलिया BSA का बड़ा एक्शन, फंसे डेढ़ दर्जन हेडमास्टर
On




शिवनारायण सिंह, बीएसए
बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने ड्रेस वितरण में अनियमितता की शिकायत पर 18 प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई उपायुक्त स्व-रोजगार बलिया के पत्र पर की है। शिक्षा क्षेत्र नवानगर, दुबहड़ व रसड़ा के इन प्रधानाध्यापकों पर ड्रेस वितरण में मनमानी, कार्य आदेश के बावजूद स्वयं सहायता समूह से ड्रेस न लेने तथा भुगतान में आनाकानी करने का आरोप है। बीएसए ने इसे शासनादेश का उल्लंघन व उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए एक्शन लिया है।
जारी आदेश के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्रावि मठिया तथा प्रावि लक्ष्मीपुर के प्रधानाध्यापकों ने कार्य आदेश के बावजूद स्वयं सहायता समूह से ड्रेस न लेकर बाजार से खरीदा। वहीं, शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के प्रावि दुबहड़, प्रावि माधोमठ, प्रावि अगरौली, प्रावि बसरिकापुर, प्रावि सवरुबांध नं.-1 व 2, उप्रावि बघौली, प्रावि बघौली तथा प्रावि बाबू राम के छपरा के प्रधानाध्यापकों ने ड्रेस लेने से ही इंकार कर दिया। उधर, शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्रावि खड़सरा नं.-1 व 2, प्रावि यादव बस्ती धनईपुर अतरसुआं, प्रावि मल्लाह बस्ती सिलहटा व उप्रावि सिलहटा के प्रधानाध्यापकों द्वारा बेवजह भुगतान में विलम्ब किया जा रहा है। वहीं, प्रावि धनईपुर के प्रधानाध्यापक ने ड्रेस लेने से इंकार किया है, जबकि प्रावि हरिजन बस्ती मुस्तफाबाद के प्रधानाध्यापक ने ड्रेस बाजार से खरीदा है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
19 Feb 2025 23:21:11
वाराणसी : महाकुम्भ के पावन अवसर पर 20 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से 25 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियां चलाई...
Comments