बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामिया लूटेरा

बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामिया लूटेरा


हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया शिव मन्दिर के समीप से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो क्षेत्र के गंगा पर ड्रेजिंग कार्य कर रहे कर्मचारियों को मारपीट तथा लूटपाट करने वाले बिहार के गिरोह में शामिल था। यह 25 हजार का इनामिया बताया जा रहा है। पुलिस ने इसके पास से तमंचा भी बरामद किया। 

हल्दी थाना क्षेत्र के गंगा पार पचरुखिया मौजे में ड्रेजिंग कार्य करा रही कंपनी की साइट पर 7 जून की देर रात दर्जनभर असलहाधारी बदमाशों ने लूट पाट किया था। हल्दी पुलिस ने धारा 395, 412 आईपीसी का अपराध दर्ज किया था। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे हल्दी पुलिस को सूचना मिली कि डकैती के आरोपी पचरुखिया शिव मंदिर के पास बैठा है। थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय व उपनिरीक्षक राघव राम यादव अपने अन्य हमराहियों के साथ पचरुखिया पहुंचे। मुखबिर के बताए स्थान के करीब ही एक व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखते ही गंगा नदी की ओर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर कुछ दूरी जाते पकड़ लिया।

इसके पास से 12 बोर का देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस तथा डकैती के 560 रुपये नगद मिला। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि रामगढ़ में हुई डकैती में शामिल था। वह अपना नाम प्रदीप यादव (22) पुत्र रामनाथ यादव निवासी पचकौड़ी के डेरा थाना शाहपुर, जिला आरा (भोजपुर), बिहार बताया।थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त  25 हजार का इनामिया है। अभी कुछ लोग गिरफ्त से बाहर है। दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सतीश रहे।


आतीश उपाध्याय

Post Comments

Comments

Latest News

एडूलीडर्स यूपी और कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित होंगे बलिया बेसिक के चार सितारे एडूलीडर्स यूपी और कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित होंगे बलिया बेसिक के चार सितारे
बलिया : शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 300 शिक्षकों का सम्मान ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा, जिसमें...
बार-बार घर से फरार हो रहीं दो लड़कियां, पढ़ें चर्चित प्रेम कहानी
अनुशासन में रहने के लिए कहने पर छात्र ने प्रधानाचार्य को पीटा !
छात्रा के पिता ने शिक्षिका को पीटा, वजह हैरान करने वाला
माध्यमिक विद्यालयों में होगी 40 साल की नियुक्तियों की जांच, विरोध में उतरा माशिसं
12 सितम्बर 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारें, पढ़े दैनिक राशिफल
बलिया में कला उत्सव प्रतियोगिता, चमकें इन-इन स्कूलों के बच्चे