बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामिया लूटेरा

बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामिया लूटेरा


हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया शिव मन्दिर के समीप से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो क्षेत्र के गंगा पर ड्रेजिंग कार्य कर रहे कर्मचारियों को मारपीट तथा लूटपाट करने वाले बिहार के गिरोह में शामिल था। यह 25 हजार का इनामिया बताया जा रहा है। पुलिस ने इसके पास से तमंचा भी बरामद किया। 

हल्दी थाना क्षेत्र के गंगा पार पचरुखिया मौजे में ड्रेजिंग कार्य करा रही कंपनी की साइट पर 7 जून की देर रात दर्जनभर असलहाधारी बदमाशों ने लूट पाट किया था। हल्दी पुलिस ने धारा 395, 412 आईपीसी का अपराध दर्ज किया था। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे हल्दी पुलिस को सूचना मिली कि डकैती के आरोपी पचरुखिया शिव मंदिर के पास बैठा है। थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय व उपनिरीक्षक राघव राम यादव अपने अन्य हमराहियों के साथ पचरुखिया पहुंचे। मुखबिर के बताए स्थान के करीब ही एक व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखते ही गंगा नदी की ओर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर कुछ दूरी जाते पकड़ लिया।

इसके पास से 12 बोर का देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस तथा डकैती के 560 रुपये नगद मिला। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि रामगढ़ में हुई डकैती में शामिल था। वह अपना नाम प्रदीप यादव (22) पुत्र रामनाथ यादव निवासी पचकौड़ी के डेरा थाना शाहपुर, जिला आरा (भोजपुर), बिहार बताया।थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त  25 हजार का इनामिया है। अभी कुछ लोग गिरफ्त से बाहर है। दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सतीश रहे।


आतीश उपाध्याय

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय
बलिया : पंजाब के जालंधर की रहने वाली स्टाफ नर्स संदीप कौर ने मनियर थाने में अपने पति राजकुमार वर्मा...
27 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : अधिशाषी अधिकारी के आवास पर कूड़ा फेंककर शोर-शराबा करने के मामले में एफआईआर
Ballia News : चोरों ने खंगाला पीएमश्री विद्यालय, कम्प्यूटर और मॉनिटर चुरा ले गये चोर
27 व 28 नवम्बर को बलिया में लगेगा रोजगार मेला, देखें योग्यता और उम्र
Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी
वारदात के 7 घंटे बाद ही बलिया पुलिस को मिली सफलता, बदमाश का हॉफ एनकाउंटर