बलिया : पत्रकार को पितृशोक, अर्पित की श्रद्धांजलि

बलिया : पत्रकार को पितृशोक, अर्पित की श्रद्धांजलि

बलिया। वरिष्ठ चिकित्सक व पत्रकार गनेश तिवारी के पिता डॉ. जय नारायण तिवारी का निधन शुक्रवार की  सुबह हो गया। 80 वर्षीय डॉ.  तिवारी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। लक्ष्मछपरा निवासी डॉ. तिवारी बिहार के आरा जनपद के बेंनवलिया गांव में लगभग तीस वर्षों तक वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में प्राइवेट प्रेक्टिस किये। इनके निधन पर पत्रकार बलजीत सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, केके पाठक, पंकज कुमार राय, दीपक ओझा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Related Posts

Post Comments

Comments