बलिया के लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट
On



दुबहड़, बलिया। राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम बुधवार को मनाया गया। सीमा सुरक्षा बल गोरखपुर के डिप्टी कमांडेंट अंजनी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 26 जुलाई 2010 को असम के बोमाई गांव में उग्रवादियों से लड़कर शहीद हुए बलिया के लाल अमित तिवारी के पिता को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि सीमा सुरक्षा बल अपने वीर जवानों का शहादत दिवस हर साल उनके पठनीय स्कूल पर मनाता है। इसी क्रम में दुबहर थाना क्षेत्र किशुनीपुर निवासी शहीद अमित तिवारी की स्मृति में उनके पठनीय स्कूल राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डिप्टी कमांडेंट ने शहीद के पिता से कहा कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा शहीद के परिवार को मूलभूत सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, प्रभात पांडेय, सुनील पांडेय, राहुल सिंह, गीतेश पांडेय, अक्षय यादव, महावीर पाठक, सत्येंद्र पांडेय, उत्तम गिरी, शशिकांत चौबे, सुनील निर्मल सिंह, पंकज, राजेश सोनू आदि ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पिंकू सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Oct 2025 20:00:05
वाराणसी : परिचालनिक कारणों से पूर्व में निरस्तीकरण हेतु अधिसूचित 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अगले आदेश...
Comments