बलिया का एक और शिक्षक बना PCS अफसर, खूब मिल रही बधाई




बलिया। अगर मन में इच्छा शक्ति और लगन हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कारनामा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी तथा लक्ष्मी राज देवी इंटर कॉलेज बलिया में मैथ के प्रवक्ता मनीष कुमार तिवारी ने वर्ष 2021 पीसीएस परीक्षा में पास कर राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर चयन हुए हैं। इनके चयन होने से विद्यालय परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल है।
इनके शुभेच्छुओ ने फोन पर बधाई देकर खुशी का इजहार किया। मनीष तिवारी ने बताया कि वह वर्ष 2006 से लक्ष्मी राज देवी इंटर कॉलेज बलिया में मैथ के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में वर्ष 2021 पीसीएस परीक्षा में पास होकर राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर चयन हुआ हूं। इसके लिए उन्होंने ईश्वर व अपने गुरुजनों के साथ ही अपने से बड़ों और शुभेच्छुओ के आशीर्वाद को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि अगर नियमित अभ्यास, सही मार्गदर्शन और धैर्य पूर्वक परिश्रम किया जाए तो कोई भी मुकाम आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपने शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया।


Comments