बलिया में राजनीतिक पार्टी के दफ्तर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की बोलेरो और मोबाइल चोरी




रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार (माधोपुर) स्थित कार्यालय से बुधवार की रात में जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान की बोलेरो व मोबाइल चोरी हो गई है। बोलेरो रसड़ा-मऊ मार्ग पर पकवाइनार (माधोपुर) स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर खड़ी थी और मोबाइल कार्यालय में रखा था। देर रात में पहुंचे चोरों ने गाड़ी व मोबाइल को गायब कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान ने इसकी सूचना गुरूवार को सुबह घटना स्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पकवाइनार पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी को दी। सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज औरंगजेब खां छानबीन में जुट गए। तहरीर दे दी है।
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रेखहां गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने घटना के संबंध में रसड़ा कोतवाली में तहरीर दे दी है। उन्होंने अपने तहरीर में लिखा है कि वे रोजाना की तरह वे बुधवार की रात लगभग आठ बजे पकवाइनार (माधोपुर) स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर पार्टी संबंधित कार्य करने के बाद देर रात करीब बारह बजे कार्यालय पर ही सो गए।इस दौरान उनकी सफेद रंग की बोलेरो (यूपी 60 एएस 5648) कार्यालय के बाहर खड़ी थी और उनका वीवो कंपनी का मोबाइल कार्यालय में रखा हुआ था। उनके सोने के बाद वहां देर रात में पहुंचे चोरों ने उनकी बोलेरो गाड़ी व मोबाइल को चुरा ले गए।इसकी जानकारी अगले दिन गुरूवार को भोर में करीब साढ़े चार बजे उनकी नींद खुलने पर हुई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नवागत कोतवाल हिमेंद्र सिंह पकवाइनार चौकी प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत हो गया है।


Comments