बलिया : नहीं रहे भाजपा नेता अरविन्द सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के निधन से शोक की लहर ; बाजार बंद

बलिया : नहीं रहे भाजपा नेता अरविन्द सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के निधन से शोक की लहर ; बाजार बंद

विजय कुमार गुप्ता
बांसडीह, बलिया। आदर्श नगर पंचायत बांसडीह की नगर पंचायत चेयरमैन रेनू सिंह के पति अरविन्द कुमार सिंह का निधन बुधवार को बलिया के एक निजी चिकत्सालय में हो गया। उनके निधन की खबर जैसे ही कसबे में पहुंची, शोक की लहर दौड़ गई। शव आते ही घर में कोहराम मच गया। शोक में डूबे परिवार के लोगों को ढांढस बंधाने के लिए सैकड़ों नगरवासी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि उनके घर पहुंच गए।

चेयरमैन प्रतिनिधि अरविंद सिंह की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। बुधवार की सुबह उनके निधन की सूचना से पूरे नगर में मातम पसर गया। उनका अंतिम संस्कार शिवरात्रि पोखरा स्थित मुक्ति धाम पर होगा। राजनीतिक दलों के तरफ से भाजपा से प्रतुल ओझा, सपा नेता हरेंद्र सिंह,रविंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह, राकेश मिश्रा, भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता, व्यापारी नेता विजय कुमार गुल्लर, अभिषेक मिश्र मिंटू, बांसडीह के पूर्व चेयरमैन धीेरेंद्र बहादुर सिंह, संजय कुमार मुन्ना, बांसडीह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल पांडेय, अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा, कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक नेता जितेंद्र सिंह, एहसानुल हक, सभासदों में विजय कुमार गुप्त, धर्मेंद्र तिवारी, झमन सिंह सहित सभी ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया।

निधन की सूचना पर नगर के स्टैंडर्ड पीटल्स स्कूल, जीनियस एकेडमी, अंकुर पब्लिक स्कूल, किड्जी कैरियर, यूनीक मांटेसरी स्कूल, कारमेल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित कस्बा एवं आसपास के विभिन्न संस्थाओं ने शोकसभा आहूत कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर, विद्यालय के बच्चो को अवकाश दे दी गई। वहीं, चेयरमैन प्रतिनिधि की मौत की सूचना पर सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकान बंद कर चेयरमैन के दरवाजे की ओर पहुंचने के लिए आतुर दिखे। सभी ने अपनी अपनी प्रतिष्ठान को बंद कर उनके आवास पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित किया।

व्यक्त की शोक संवेदना

बांसडीह नगर पचायत चेयरमैन प्रतिनिधि तथा भाजपा नेता अरविंद सिंह मंटू के आकस्मिक निधन पर भाजपा बांसडीह मण्डल अध्यक्ष और नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा की अध्यक्षता में आयोजित शोक बैठक में गहरा दुःख व्यक्त किया गया। भाजपा बांसडीह मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रमो को दो दिनों के लिये स्थगित करते हुये मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि अरविंद सिंह मंटू का निधन बाँसडीह नगर पचायत के लिये गहरा क्षति है। शोक बैठक में राजेन्द्र सिंह, तेजबहादुर रावत, सिंपी सिंह, कन्हैया प्रसाद, बबलू सिंह, रविंद्र मिश्रा, अमित यादव, राहुल गुप्ता, सन्दीप गोड़ सहित आदि ने भी गहरा शोक व्यक्त किया।


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज संतान से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही न करें। भावनाओं पर काबू रखें और अपनी निजी बातें दूसरों से साझा...
बलिया में बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी सपा : अंचल
बलिया के विश्वेश को मिली बड़ी सफलता, हुआ इंटीग्रेटेड पीएचडी में चयन, चहुंओर खुशी 
CHC बांसडीह में संचालित अमृत फार्मेसी अवैध, बलिया DM के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई
Basic Education : स्कूल पेयरिंग के विरोध में बलिया के शिक्षकों ने भरी हुंकार
Ballia में दोस्त के घर खाना खाने गया युवक रहस्यमय ढंग से गायब,, परिजन परेशान
विनम्र व्यवहार से सबका दिल जीतने वाले वरिष्ठ बाबू अजय पांडे को बलिया BSA दफ्तर ने कुछ यूं दी विदाई