Covid19 : बलिया में संदिग्धों की तलाश में जुटी सर्विलांस टीम, 250 गांव को अगले...

Covid19 : बलिया में संदिग्धों की तलाश में जुटी सर्विलांस टीम, 250 गांव को अगले...


बलिया। कोरोना के हर सम्भावित संदिग्ध की तलाश में कोविड-19 एक्टिव सर्विलांस टीम का अहम रोल रहा है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग के नेतृत्त्व में बनी इस टीम में ईडीएम अभिजात सिंह व करीब दर्जन भर कुशल कम्प्यूटर आपरेटर लगे है, जिन्होंने शुरूआती दिनों में दिन-रात मेहनत कर विदेश व बाहर से आने वाले हर किसी को चिन्हित किया। टीम के कार्य का मुख्य फोकस यही है कि जिले में कोई भी कोरोना के सम्भावित मरीज छूटे नहीं।

दरअसल, टीम ने विदेश या महानगरों से आने वाले एक-एक व्यक्ति का मास्टर डाटा इकट्ठा की। उस डाटा को विकास खंडवार, ग्राम पंचायतवार और उम्रवार छांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके बाद ऐसे गांवों को चिन्हित किया गया, जहां विदेश या बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों की संख्या अधिक थी। एक्टिव सर्विलांस टीम लगातार इस कार्य में लगी हुई है।

250 गांव को अगले पांच दिनों में कवर कर लेगी 44 टीमें

एक्टिव सर्विलांस सेल की ओर से इकट्ठा किए गए डाटा और उसको छांटने के बाद विदेश या महानगरों से आए लोगों की संख्या जहां अधिक है, फिलहाल ऐसे 250 गांवों को चिन्हित किया गया। इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की 44 टीम को लगाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि ये टीम अगले पांच दिनों में इन गांवों के हर घर तक जाकर सर्वे करेगी। बाहर से आए लोग होम क्वारंटाइन में है या नहीं, यह देखेगी। जिनमें कुछ लक्षण दिखेंगे, उनको सैम्पलिंग के लिए रेफर करेगी। जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो इन गांवों के सर्वे होने के बाद जिले की कुल जनसंख्या के 30 फीसदी लोग कवर हो जाएंगे।

आयुर्वेक, होमियोपैथ के भी हैं डाॅक्टर व स्टाॅफ

करीब ढ़ाई सौ गांवों में सर्वे के लिए जो 44 टीम लगाई गई है इसमें 17 टीम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना (आरबीएसके) की, 14 टीम आयुर्वेक एवं युनानी विभाग और 13 टीम होमियोपैथिक विभाग की है। टीम में डाॅक्टर के अलावा फार्मासिस्ट, वार्ड बाॅय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। आगामी पांच दिनों बाद हर गांव की रिपोर्ट मिल जाएगी।


Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के होम्योपैथिक चिकित्सालयों में 29 डॉक्टर मिले गैरहाजिर, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन बलिया के होम्योपैथिक चिकित्सालयों में 29 डॉक्टर मिले गैरहाजिर, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन
बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय के अलावा जनपद के 27 होम्योपैथिक चिकित्सालयों का...
लोक आस्था का पर्व हैं छठ पूजा : पं. मोहित पाठक से जानिएं सूर्य उपासना का महत्व और इसके लाभ
VIDEO : बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ; एक गिरफ्तार
बलिया : नहीं रहे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अजय सिंह, चहुंओर शोक की लहर
आगि प्रानन में, तूं लगा के चल
ददरी मेला 2024 : राजस्व से संबंधित कार्यों की लगेगी खुली बोली
06 November Ka Rashifal: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, पढ़ें दैनिक राशिफल