बलिया पुलिस ने बिहार में किया यह काम
On



हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गंगा पार हो रहे ड्रेजिंग कार्य में लगे मजदूरों को मारपीट कर सामान लूटने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया था। इसमे फरार चल रहे चार वांछितों के विरुद्ध मंगलवार को पुलिस द्वारा गांव व सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर से मुनादी कराया गया। साथ ही गांव के हास्पिटल, बाजार, मंदिरों आदि स्थानों पर उद्घोषणा करते हुए पर्ची चस्पा किया गया।
हल्दी थाना क्षेत्र के गंगा पार पचरुखिया मौजे में ड्रेजिंग कार्य करा रही कंपनी की साइट पर 7 जून की देर रात दर्जनभर असलहाधारी बदमाशों ने धावा बोल कर लूटपाट की थी। विरोध करने पर कंपनी के कर्मचारियों व जेसीबी के आपरेटरों की बेरहमी से पिटाई की थी। हल्दी पुलिस ने दस लोगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छान-बीन शुरू कर दी। हल्दी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मनीष पुत्र दुधेश्वर उर्फ योगेश्वर निवासी नरगदा थाना शाहपुर, भोजपुर (बिहार) के विरुद्ध NBW व अभियुक्त पप्पू यादव पुत्र कमला यादव, शंकर यादव पुत्र जगदीश, लल्लन पुत्र जगदीश निवासी गण सइया का डेरा, शाहपुर, आरा (भोजपुर) बिहार, करिया यादव पुत्र मटूवर निवासी करीमन ठाकुर का डेरा थाना शाहपुर, आरा (भोजपुर) बिहार के विरुद्ध 82 CRPC न्यायालय बलिया द्वारा निर्गत किया गया था। जिसका तामिला हेतु अभियुक्तों के घर पर 82 CRPC की मुनादी/ चस्पा किया गया।
आतीश उपाध्याय
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
20 Jan 2026 06:46:34
मेषव्यावसायिक स्थिति आपकी थोड़ी सी इस समय असहज कर सकती है, लेकिन नुकसान नहीं होगा। परिणाम अच्छा आएगा। प्रेम, संतान...



Comments