Ballia Triple Murder Case : तिहरे हत्याकांड से गांव ने ओढ़ी खामोशी की चादर, एक ही जगह जली बाप-बेटों की चिता
On




हल्दी, बलिया। तीहरे हत्याकांड की दहशत हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में दूसरे दिन बुधवार को भी साफ दिखी। गांव में चहुंओर खामोशी रही। लोग आपस में भी बातचीत करते नजर नहीं आये। गांव की सड़कें सूनी थी। पेड़ के पत्ते भी नहीं डोल रहे थे। इसी मातमी माहौल व कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें : Ballia Triple Murder Case : बाप-भाई ने देख लिया था खून का 'खून', हत्यारोपियों ने बड़ी इत्मीनान से किया ट्रिपल मर्डर
मंगलवार की देर शाम आनंद विक्रम सिंह व पिता उमाशंकर सिंह का शव पीएम के बाद पहुंचा, जिसका अंतिम संस्कार पुलिस ने अपनी निगरानी में क्षेत्र के गंगापुर स्थित गंगा घाट पर कराया। दोनों को उनके पट्टीदार प्रभुनाथ सिंह ऊर्फ प्रभु जी ने मुखग्नि दी। वहीं, संदीप सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार की शाम उसी गंगा घाट पर किया गया।
पुलिस छावनी में तब्दील है गांव
बता दें कि तिहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को ही देर शाम कर दिया था। मामले में चार युवक गिरफ्तार है, जो गांव के ही है। पैसे के लेनदेन में दो बेटों और बाप की हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पूरा गांव मंगलवार से ही पुलिस छावनी में तब्दील है। वहीं, पुलिस ने मृतक के पट्टीदार उदय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को धारा 302, 201, 394, 211 व 4/25 आर्मस एक्ट के तहत चालान न्यायालय भेज दिया है।
एके भारद्वाज
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
03 Jul 2025 08:25:15
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि 13 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। विवि परिसर...
Comments