बलिया : छात्राओं को परेशान करना पड़ा भारी, एक शोहदा गिरफ्तार, दूसरे की तलाश
बैरिया, बलिया। छात्राओं के साथ ज्यादती करने वाले दो शोहदों को ग्रामीणों ने जब पीटना शुरू किया तो एक भाग निकला। दूसरे को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने छेड़खानी व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक को चालान न्यायालय कर दिया। वहीं, दूसरे की तालाश जारी है।
घटना बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा के पास शनिचरा बाबा स्थान के पास की है। आरोप है कि सोनबरसा निवासी नूर हसन व बैरिया निवासी आफताब रोज ही शनिचरा बाबा मन्दिर के पास बैठ कर कई दिनों से कोचिंग से आती-जाती छात्राओं पर फब्तियां कसते थे। छात्राओं ने इसकी शिकायात अपने अभिभावकों से की थी।गुरुवार को कुछ लड़कियां अपने घर से कोचिंग जा रही थी। उनसे कुछ दूरी पर उनके अभिभावक भी चल रहे थे।इसी बीच दोनों शोहदों ने अपनी करतूत कर दी। अभिभावकों ने उन्हें पकड़ लिया और जम कर पिटाई की। इसी बीच आफताब मौके से भागने मे सफल हो गया। नूर हसन को अभिभावकों ने बैरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बैरिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments