बलिया : वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित कर मुख्य कोषाधिकारी ने दिया यह सुझाव




बलिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारी कल्याण समिति तथा सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारी/अधिकारी समन्वय समिति द्वारा वरिष्ठ पेंशनरों के सम्मान का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसमें 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पुरुष और 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी महिला पेंशनरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने किया।
मुख्य कोषाधिकारी ने सभी वरिष्ठ पेंशनरों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। ममता सिंह ने सभी पेंशनरों को उनके स्वास्थ्य और समृद्धि की बात कही। उनसे आग्रह किया कि सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सभी पेंशनरों ने मुख्य कोषाधिकारी को समय से पेंशन मिलने पर धन्यवाद दिया।
80 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने वाले पेंशनरों में सीताराम चतुर्थ श्रेणी चकबंदी, हरिहर नाथ पांडे तृतीय श्रेणी स्वास्थ्य विभाग, सालिक राम शर्मा अनुदेशक पॉलिटेक्निक, अनवर अली संगणक विद्युत विभाग, विद्याधर पांडे जीएमटी विद्युत विभाग, मोहन सिंह लघु सिंचाई विभाग और 75 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुकी महिला सदस्यों में श्रीमती रामावती तिवारी, श्रीमती देवंती देवी स्वास्थ्य विभाग शामिल थी। कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट डॉ सुरेश कुमार, सीएमएस दिवाकर सिंह व जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन, प्राथमिक शिक्षक संघ जितेन्द्र सिंह, मंत्री डां राजेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, गड़वार अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, बेरुआरबारी अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलामंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments