बलिया : अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन की बैठक सम्पन्न, चुने गये पदाधिकारी
On




बलिया। सहतवार कस्बा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवदास माली के आवास पर अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन बांसडीह व बैरिया तहसील की बैठक हुई। बैठक में तहसीह ईकाई बांसडीह का अध्यक्ष डा. शिवशंकर श्रीमाली, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद व जितेंद्र सिंह, महामंत्री विरेश तिवारी व कोषाध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता सहित 11 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन किया गया। वहीं, रेवती ब्लाक अध्यक्ष पद पर शिवमुन्नी चौधरी तथा मुरली छपरा ब्लाक अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार यादव को मनोनीत किया गया। इस दौरान रेवती के सेनानी रामपूजन तिवारी की धर्मपत्नी प्रभावती देवी तथा सहतवार के शिक्षक मोतीलाल वर्मा के निधन पर मौन रख कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। बैठक में भरत यादव, शिवसागर पाण्डेय, सर्वजीत दूबे, विजया आनंद सैनी, जर्नादन प्रसाद माली मौजूद रहे। अध्यक्षता तहसील बैरिया के अध्यक्ष पारस नाथ वर्मा ने की।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Nov 2025 07:04:55
मेषपरिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम, खराब नहीं है। व्यापार...



Comments