शैक्षणिक कार्यों के लिए समय-सारणी अव्यवहारिक : डॉ. घनश्याम चौबे
On



बलिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि शैक्षणिक कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्गत समय-सारणी और कार्य निर्धारण अव्यवहारिक व अमनोवैज्ञानिक है।
इस शासनादेश का अध्ययन करने से यह परिलक्षित होता है कि इसका धरातल से कोई सम्बन्ध नहीं है। धरातल पर अगर देखा जाय तो 15 जून से 30 जून के समय भीषण गर्मी का होता है। इस समयावधि में नौनिहालों के लिये 'लू' की थपेड़ों के बीच विद्यालय आना दुष्कर होगा। इसी तरह विद्यालय अवधि के बाद विद्यालय से संबंधित कार्य जैसे रंगाई-पुताई व मरम्मत, विद्यालय सम्बंधित बैंक कार्य के साथ अन्य योजनाओं का संचालन सम्बंधित आदेश तर्कपूर्ण नहीं है।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया इस नवीन शासनादेश पर घोर आपत्ति करता है। प्रकरण प्रदेश नेतृत्व के संज्ञान में है। उनके निर्देश पर आंदोलन की नीति तय की जाएगी। हम एक बार पुनः शिक्षक और छात्र विरोधी इस आदेश की कड़ी निंदा करते है। इसके रहते शिक्षकों के साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को लेकर चिंतित भी है। विद्यालय समयावधि के बाद हम काम क्यों करेंगे। इस तानाशाही फरमान के खिलाफ संघर्ष के लिए सभी शिक्षकों का अपेक्षित सहयोग आवश्यक रहेगा।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Jul 2025 10:46:04
श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों का मामला थम नहीं रहा है। श्रावस्ती में आधा दर्जन और शिक्षकों को...
Comments