बलिया : सेना के जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
On




दुबहर, बलिया। क्षेत्र के तिवारी बरहटा निवासी सेना के जवान अमित गुप्ता का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचा। इस दौरान अपने लाल के अंतिम दर्शन को सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। जवान का अंतिम संस्कार शिवरामपुर घाट पर किया गया, जहां नगर विधान सभा के कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तिवारी ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बताया जा रहा है कि तिवारी बरहटा निवासी अमित गुप्त उर्फ पप्पू भारतीय सेना सेना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। प्रशिक्षण के दौरान इनका असामयिक निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया था। शुक्रवार को जवान अमित का शव गांव पहुंचा। उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने संवेदना व्यक्त की है। वहीं, गंगा तट पर कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तिवारी समेत सैकड़ों लोगों ने अपने लाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर भैया लल्लू सिंह, हरिशंकर पाठक इत्यादि मौजूद रहे।
पिंकू सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
03 Dec 2025 20:44:33
बलिया : बलिया को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद द्वारा दिए गये बयान की चहुंओर निन्दा हो...




Comments