बलिया की इस समस्या के खिलाफ आवाज ए हिंद के आंदोलन के पूर्व मंत्री का समर्थन
On



बलिया। सामाजिक संगठन आवाज ए हिंद के नेतृत्व में जल निकासी की मांग को लेकर चल रहे धरना के दूसरे दिन विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया। धरना को समर्थन देते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि महीनों से जलजमाव के बीच नारकीय जीवन जीने को मजबूर नगरवासियों की समस्या का समाधान अब तक नहीं करना, वर्तमान सरकार के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की उदासीनता का द्योतक है। ठोस कदम अब तक नहीं उठाना, निंदनीय है।
मिड्ढ़ी चौराहा से परिखरा पार्क इन होटल तक नाला निर्माण के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संस्था के संस्थापक सुशांत राज भारत ने कहा कि धरने पर आज दूसरे दिन बैठे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक नहीं आया कि हमारी मांग क्या है। यह सोच का विषय है। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती धरने को जारी रखेंगे। आंदोलन को बृहद रूप देने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। यूपी एमएसआरए के प्रदेश के नेता रघुवंश उपाध्याय, सीपीआईएम से रामकृष्ण तथा विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने समर्थन दिया। इस दौरान संतोष सिंह, राजेश सिंह, अनील सिंह, कप्पू तिवारी, प्रसिद्ध नारायण सिंह संतोष सिंह, विवेक सिंह, अवनीश यादव, महेश सिंह, केएन सिंह, अनूप कुमार सिंह, अनुग्रह सिंह, राजेश्वर, उदय प्रताप सिंह, मनोज सिंह, उपेंद्र कुमार शुक्ल, हर्षवर्धन सिंह, सत्य शिव श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, राजवंश सिंह, चंदन सिंह, राजेंद्र पांडे, अशोक कुमार, मदन यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह रघुवंशी, रामाशंकर सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, आनंद विक्रम सिंह, प्रशांत पांडे, राजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, विशाल सिंह, नितेश यादव, शिवानंद सिंह, जगन्नाथ सिंह, सतीश कुमार सिंह, अजय राय, गौरी शंकर सिंह, भगवान पांडे, राज नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामअवतार मिश्रा, सदन सिंह, राजीव सिंह, विमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Jul 2025 05:39:54
घर में चीजें अक्सर टूटती रहती हैं या बिना कारण खराब हो जाती हैं, तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत...
Comments