बलिया : नवागत कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने संभाला कार्यभार




बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली में नवागत कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व प्रभारी निरीक्षक रहे राजीव मिश्रा को एसपी राजकरन नय्यर ने पुलिस लाईन में भेज दिया।
नए कोतवाल ने कहा कि नगर के सभी लोगों को साथ लेकर अपराध नियंत्रण का काम किया जाएगा। कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ-साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल है। मेरे कोतवाली क्षेत्र में कोई ऐसी घटना न घटे इसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा। महिला की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर कोतवाली पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने जनता से अपराध रोकने में मदद करने की अपील की। कहा कि अपराध होने की सूचना समय रहते मिल जाये तो रोका जा सकता है। पीड़ित को चौकी पर न्याय मिल जाए तो उसे उच्चाधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
विजय कुमार गुप्ता


Comments