शराब तस्करी में ठेका मालिक समेत चार पर मुकदमा, बलिया पुलिस ने दो को दबोचा

शराब तस्करी में ठेका मालिक समेत चार पर मुकदमा, बलिया पुलिस ने दो को दबोचा

हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस शराब लदी पिकप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के साथ ही इसमें संलिप्त हल्दी अंग्रेजी शराब की दुकान मालिक मनोज सिंह व सेल्समैन राकेश के खिलाफ 60 (1)/63 आबकारी अधिनियम व 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया। वहीं, पिकप (नम्बर बीआर 04 जीए 9621) को 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया है। 

हल्दी थानाध्यक्ष मंगलवार की सुबह अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हल्दी के तरफ़ से एक अवैध शराब लदी पिकप बिहार जा रही हैं। पुलिस ने रामगढ ढाले के 100 मीटर पूरब बलिया-बैरिया मार्ग पर स्टेट बैंक शाखा रामगढ के पास नाकेबंदी कर दी। थोडी देर बाद हल्दी के तरफ से एक पिकप आती दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाडी को पीछे लेने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन रोककर तलाशी शुरू कर दी।तलाशी में गाड़ी के अंदर 100 कार्टून पेटी, जिसमें अंग्रेजी शराब की 4800 क्वाटर फ्रूटी (कुल 864 लीटर) मिली। इसकी बाजारू कीमत करीब 5 लाख 28 हजार होगी। पूछ ताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम मुकेश यादव पुत्र सुदामा यादव (निवासी रामफल के टोला, बड़हारा, भोजपुर, बिहार) तथा मुन्ना यादव पुत्र रामदयाल (निवासी सिताबदियार बाबू के डेरा, बैरिया, बलिया) बताया। थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो ब्यक्तियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। उनके बयान पर ठेका मालिक व सेल्समैन पर भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, अमन सिंह, चालक अमित शामिल रहे। 


एके भारद्वाज

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार
बलिया : गड़वार थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट से सम्बन्धित...
Ballia News : जीप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या में दरोगा गिरफ्तार
Ballia के श्री राधा स्वामी मंदिर पहुंचे संत जीयर स्वामी जी महाराज, दिए यह संदेश
बलिया के इस थाने में 20 नवम्बर को होगी 20 वाहनों की नीलामी, स्वेच्छा से करें प्रतिभाग
बेसहारों का परिवार बना बलिया का देवाश्रम : अज्ञात महिला के शव का ससम्मान अंतिम संस्कार, दिखा अपनापन
17 दिन के मासूम की रहस्यमयी मौत से सनसनी, पिता ने बताई दिल दहलाने वाली बात