बलिया : गरीबों के लिए समर्पित रहा जनेश्वर मिश्र का पूरा जीवन




बैरिया, बलिया। सपा के थिंक टैंक कहे जाने वाले समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव शुभनथही में शनिवार को मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बाबा धाम शुभनथही के व्यवस्थापक ध्रुव जी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र का पूरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित था। वे छात्र राजनीति से ही गरीबों का हक दिलाने के लिये संघर्ष करते रहे। वे गांव, गरीब, खेत खलिहान की समस्याओं को ठीक तरह से समझते थे। आज की राजनीति में ऐसे लोगो का अभाव देखने को मिल रहा हैं। इस मौके पर शुभनथही के ग्रामीणों ने छोटे लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। छोटे लोहिया के अनुज पूर्व राज्यमंत्री तारकेश्वर मिश्र ने कार्यक्रम में पहुंचे लोंगो के प्रति आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अवध बिहारी ओझा, ओमप्रकाश यादव उर्फ लालू यादव, अजय सिंह, तारा चंद शर्मा, शिवकुमार वर्मा, पीयूष ठाकुर, ओमप्रकाश मिश्र सहित दर्जनों ने अपना विचार व्यक्त किया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts
Post Comments



Comments