बलिया : घर की हालत देख हिल गया रिश्तेदारी से लौटा परिवार
बेरुआरबारी, बलिया। बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मझोसखुर्द के पिंडहरा गांव में रविवार की रात में चोरो ने एक घर के जंगले का ग्रिल तोड़कर लाखों का समान चुरा लिया। घटना की जानकारी दोपहर बाद पीड़ित के रिश्तेदारी से आने के बाद लगीं तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
पिंडहरा निवासी अरविंद शुक्ल अपने बहन के यहां रिश्तेदारी में नगरा किसी कार्य से गये थे। रविवार की रात्रि में चोरो ने घर के पिछवाड़े से जंगले का ग्रिल तोड़कर घर के अंदर रखा आलमारी व बक्से से तीन सोने की अंगूठी, सोने की एक चैन, दो मंगलसूत्र, सोने का दो कंगन, सोने का गले का हार, सोने का मांगटीका, चांदी का चार जोड़ी पायल व नकदी दस हजार रुपये आदि चुरा लिया। इस घटना की जानकारी पीड़ित के आने के बाद लगी तो सबके होश उड़ गए। पीड़ित परिवार द्वारा इसकी शिकायत बांसडीह थाना कोतवाली को दे दी गयी हैं।
प्रमोद कुमार
Comments