बलिया में गुरुवार को मिले कोरोना पॉजिटिव केस का यहां देखें ब्योरा
On



बलिया। गुरुवार को मिले 101 नये कोरोना संक्रमितों की सूची जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। सूची के मुताबिक हनुमानगंज के परिखरा में एक, बहादुरपुर में एक, कृष्णानगर में दो, हरपुर में एक, श्रीरामबिहार कालोनी में एक, बनकट्टा में एक, तिखमपुर में एक, अखैनी में एक, हनुमानगंज में सात, माल्देपुर में एक, दुबहड़ ब्लाक के छाता सेमरी में दो, बेरूआरबारी के गांधीनगर में एक, नगरा ब्लाक के छितौना मालीपुर में एक, इंदौली मलकौली में एक, बेरूआरबारी के करम्मर मठिया में एक, बेलहरी ब्लाक के रेपुरा में तीन, भरसौता में चार, सीताकुंड में एक, सोनवानी में एक, बिगही में तीन, रुद्रपुर में एक, मुरलीछपरा के भोजापुर में एक, कर्णछपरा श्रीपतिपुर में दो, शिवपुर कपूर दीयर में एक, रसड़ा रेलवे स्टेशन रोड पर पांच, सोहांव के करनपुरा नरही में एक, बैरिया ब्लाक के रानीगंज बाजार में तीन, नगर पंचायत बांसडीह में दो, कीर्तूपुर में एक, घेरई हरदत्तपुर में एक, मैरीटार में एक, सीयर ब्लाक के नगर पंचायत बिल्थरारोड में पांच, बिल्थरारोड में एक, पलिया में एक, पड़री में एक, ककरासो में एक, बांसपार बहोरवा में एक, पंदह ब्लाक के कड़सर बाछापार में आठ, खेजुरी में एक, चिलकहर ब्लाक के बहादुरपुर में एक, चिलकहर में एक, एसबीआई चिलकहर में एक, नवानगर के मलेजी में एक, नवानगर में एक, डोमनपुरा सिकन्दरपुर में एक, बड़िखरा में एक, मझबलिया में एक, गोसाईपुर में एक, शहर के मिश्र नेउरी में एक, राजपूत नेउरी में एक, सतनीसराय में एक, मिड्ढ़ी में एक, अमृतपाली में एक, रेवती ब्लाक के डुमरिया में एक, चितबड़ागांव में एक केस है। इससे इतर तीन केस गैर जनपद का है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Sep 2025 20:43:43
Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षक और शिक्षिका...
Comments