बलिया : दो शिक्षकों द्वारा रचित इस पुस्तक का बीएसए ने किया विमोचन, जानें इसकी खासियत
बलिया। अपने नये-नये नवाचारों से जिले में एक अलग पहचान बना चुकी प्रावि अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका व राज्य पुरस्कार के लिए चयनित प्रतिमा उपाध्याय व कन्या उप्रावि गायघाट के शिक्षक राजीव मौर्य ने बच्चों के मानसिक व अधिगम क्षमता के अनुरूप 'विज्ञान सबके लिए' नामक पुस्तक की रचना किया है। इस पुस्तक का विमोचन मंगलवार को बीएसए शिवनारायण सिंह ने किया। प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय व शिक्षक राजीव ने बताया कि इस पुस्तक में प्राथमिक स्तर कक्षा 3, 4 व 5 एवं उच्च प्राथमिक स्तर 6, 7 व 8 के बच्चों के अधिगम क्षमता के अनुरूप सामान्य विज्ञान, आविष्कार, विज्ञान के संकेत व सामान्य अध्ययन का समाकलन किया गया है। यह बच्चों के बौद्धिक स्तर में वृद्धि के लिए बहुपयोगी होगी। इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नवीन शिक्षा प्रणाली के तहत आधुनिक विज्ञान के मुख्य धारा से जोड़ना हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी दुबहर मोती चन्द्र चौरसिया, संजय कुंवर, जिला समन्वयक सतेन्द्र राय, नुरुल हुदा, आनन्द मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Comments