बलिया में मिले 87 पॉजिटिव केस का यहां देखें डिटेल
On




बलिया। गुरुवार को मिले 87 पॉजिटिव मरीजों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दी है। इसके मुताबिक बलिया शहर व रसड़ा कस्बे में सर्वाधिक मरीज मिले है।
रामपुर उदयभान नई बस्ती में सात, बनकटा में सात, स्टेशन चौक रोड में छ्ह, डीपी ज्वेलर्स एक, कला निकेतन में एक, महाबीर घाट में दो, विजयीपुर में तीन, जापलिनगंज में पांच, मिड्ढ़ी में दो, मिड्ढ़ी पश्चिमी में एक, राजपूत नेउरी में चार, कदम चौराहा एक,आरबीएसके टीम से एक, कृष्णानगर में एक, शास्त्री नगर में दो, आयुर्वेदिक कालोनी सिविल लाइन में चार, निधरिया में दो, आदर्श रेलवे कालोनी में आठ, जिला कारागार में 12, विशुनी में एक, कोतवाली बलिया में एक, आवास विकास कालोनी में एक, पुलिस लाइन में एक, तिखमपुर में एक, सोनबरसा में एक, मुरलीछपरा में एक, रेवती CHC में एक तथा रसड़ा क्षेत्र के उत्त्तर पट्टी वार्ड नं. 2 में एक, पूरब मुहल्ला में एक, बजाजी मुहल्ला में सात, गुदरी बाजार में एक तथा रसड़ा SBI में एक केस है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
16 Nov 2025 23:22:29
बलिया : गड़वार थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट से सम्बन्धित...



Comments