बलिया प्रशासन ने जारी की मत प्रतिशत की नई अपडेट, देखें विधान सभावार आंकड़ा
On



बलिया। गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान समाप्ति के साथ ही 82 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में लॉक हो गई। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखा गया। वहीं, जिला प्रशासन ने मत प्रतिशत की नई अपडेट जारी की है। इसके मुताबिक, सातों सीटों पर शाम 6 बजे तक 53.93 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह नौ बजे तक जिले में सिर्फ आठ फीसद लोगों ने मतदान किया था, जो 11 बजे तक 21.85 फीसद वोट पड़ गए। दोपहर एक बजे तक 36 फीसद लोगों ने मतदान किया, जबकि तीन बजे 46.50, पांच बजे 51.74 तथा 6 बजे तक 53.93 फीसदी मतदान हुआ।
टोटल मतदान प्रतिशत- 53.93
बलिया नगर- 53.8%
बांसडीह-53.08 %
रसड़ा- 53.1%
बेल्थरारोड-55.44%
बैरिया- 47.5%
फेफना- 55.8%
सिकन्दरपुर- 57.38%
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
25 Jan 2026 11:42:50
हर्निया को आमतौर पर लोग तेज़ दर्द से जोड़कर देखते हैं, जबकि कई मामलों में यह बिना किसी दर्द के...


Comments