बलिया में Road Accident : बाइक की टक्कर से युवक की मौत
On



हरेराम यादव
मझौवां, बलिया। बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मझौवां, बलिया। बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी गामा राम रविवार की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित हुकुम छपरा ढाले पर सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे, तभी बलिया की तरफ से आ रही बाइक ने गामाराम को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही घायल युवक को निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक उपचार में लगे थे, तभी उनकी मौत हो गई। परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। वही, पत्नी शिवकुमारी की हालत रोते-रोते खराब है। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
05 Nov 2025 14:10:55
बलिया : 'मामला लीगल है' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज से अपनी दमदार अदाकारी की छाप छोड़ने वाले अभिनेता अमित विक्रम...



Comments