बलिया में शर्मनाक घटना : पांच वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी, रिश्ते में मामा है आरोपी
On



रेवती बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित अपने ननिहाल आई एक पांच वर्षीय बालिका के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई जुटी है।
आरोप है कि बालिका नाना के घर के बाहर मंगलवार की सुबह खेल रही थी और खेलते-खेतते पड़ोसी मामा के घर पहुंच गयी। वहां, रिश्ते में लगभग 14 वर्षीय मामा ने बालिका के साथ जबरिया ज्यादती की। पीड़िता की आपबीती सुन परिजन दंग रह गये। घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है। थानाध्पक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'
पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Jan 2026 11:44:36
बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खंड एवं नगर...



Comments