बलिया : तीन ट्रक लाल बालू सीज

बलिया : तीन ट्रक लाल बालू सीज

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी चांददियर के प्रभारी गणेश पांडे ने चांददियर पिकेट पर बुधवार की शाम बिहार से लाल बालू लेकर आ रहे तीन ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर सीज किया। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि चांददियर चौकी प्रभारी गणेश पांडे अपने हमराहियों के साथ चांददियर पिकेट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बिहार के तरफ से आ रहे ओवरलोडेड लाल बालू लदा तीन ट्रक पकड़ा गया। उन्हें सीज की कार्रवाई कर खनन विभाग और परिवहन विभाग को कार्यवाही के लिए नोटिस भेज दी गई। एसएचओ ने बताया कि सभी वैधानिक परिपत्रों को पूरा करके भी लाल बालू लेकर ट्रकें आ रही हैं, लेकिन जो वैधानिक प्रक्रिया पूरा नहीं करते उनके साथ कार्यवाही होना तय है।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments