बलिया : शिक्षामित्रों के नाम पंकज सिंह ने लिखा खुला पत्र
On




शिक्षामित्र साथियों...
मैं टाइफायड से परेशान था। इसलिए आप सभी से न बात हो रही थी, ना ही विभागीय सूचना का आदान प्रदान हो रहा था। बाबा बालेश्वर नाथ की कृपा व आप सभी के स्नेह से मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं। हम सभी की सबसे बड़ी समस्या मानदेय भुगतान की है, जो तीन महीना बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो पाया है और कब तक भुगतान होगा, इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं पाई है। कारण कि जुलाई 2020 का मानदेय पीएफएमएस से होना है। इस संदर्भ में बीएसए कार्यालय व बैंक के साथ ही डीजी विजय किरण आनंद जी से भी टेलीफोनिक वार्ता हुई। वार्ता में डीजी महोदय द्वारा ये कहा गया कि प्रदेश में आप पहली बार शिकायत कर रहे है। ऐसा कोई शिकायत अभी तक नहीं मिला है। ये बैंक से नेट समस्या होगा, जब बैंक से जानकारी लिया तो पता चला कि एरार फेल लिख रहा है, जिसकी शिकायत दिल्ली में किया गया है। साथियों अपना हक व हकुक के लिए हमलोग को अब आगे आना चाहिए।
पंकज सिंह, जिला प्रभारी
उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बलिया
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 22:49:17
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित नाथ बाबा मठिया के पास शुक्रवार को टुल्लू पम्प...
Comments