बलिया : परिषदीय शिक्षिका की बेटी आद्या बनेगी डॉक्टर, नीट में 607 अंक

बलिया : परिषदीय शिक्षिका की बेटी आद्या बनेगी डॉक्टर, नीट में 607 अंक



बलिया। गड़हांचल के बघौना की कुमारी आद्या ने मेडिकल परीक्षा नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) 2020 में सफलता का परचम लहराया है। आद्या की नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 16552 है। जबकि कुल 607 अंक प्राप्त किया है।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

जैसे ही नीट का रिजल्ट घोषित किया गया, आद्या का नाम देख परिवार में खुशियां छा गईं। एकदूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। सोहांव ब्लाक के भरौली में सरकारी प्राइमरी शिक्षिका मां अनुपमा राय व न्यायालय में पेशकार पिता अनिल तिवारी की बेटी आद्या बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी। जिसके लिए हाई स्कूल के बाद तैयारी में जुट गई। आद्या की जहां ऑल इंडिया रैंक 16552 है। वहीं, सामान्य कैटगरी में 7882 है। आद्या का कहना है कि डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करनी चाहती है। लोगों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म।नहीं।

यह भी पढ़े Ballia News : खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में बंद मिले 6 स्कूल, बीएसए ने पूरे स्टाफ को किया तलब

Post Comments

Comments