बलिया : सहायक अध्यापिका बीना रानी सिंह को मिली नई उड़ान, चहुंओर खुशी
On




बैरिया, बलिया। 'यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा और अपनी मेहनत पर भरोसा हो तो मुश्किल राह भी आसान हो जाती है, फिर सफलता अपने आप कदम चूमने लगती है।' इस उक्ति को अपनी ईमानदार मेहनत के बदौलत मुरलीछपरा ब्लाक की प्रतिभावान शिक्षिका बीना रानी सिंह ने सच साबित कर दिखाया है।उन्होंने पहले ही प्रयास में यूजीसी की नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर घर-परिवार ही नहीं, पूरे इलाके का मान बढ़ाया है।
दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव निवासी बीना रानी सिंह अवकाश प्राप्त रेलवे के आरक्षण लिपिक बृजमोहन सिंह की पुत्री है। गांव के ही परिषदीय विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक तैनात बीना रानी काफी ईमानदार व कर्मठ है। सहायक अध्यापक की नौकरी करते हुए नेट क्वालीफाई करना, इनकी प्रतिभा का द्योतक है। इन्होंने एमएससी जूलॉजी से करने के बाद एमएड किया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 21:35:21
बलिया : बेसिक शिक्षकों का सितंबर 2025 से विलंबित वेतन प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सांसद नीरज शेखर व...



Comments