नही रहे बलिया सपा के वरिष्ठ नेता बैजनाथ यादव
On



मझौवां, बलिया। बड़े शौक से सुन रहा था जमाना, कि तुम्ही सो गए दास्ता कहते-कहते..। बैरिया विधान सभा क्षेत्र के उदयीछपरा निवासी समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाले बैजनाथ यादव (80) का निधन गुरुवार को हृदयाघात से हो गया। इसकी सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी। इनका भतीजा मनोज यादव गोपालपुर ग्राम पंचायत का प्रधान है।
इनके निधन की सूचना मिलते ही बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह, सपा नेता सनातन पांडेय, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, राजन कन्नौजिया, भरत यादव, पूर्व विधायक सुभाष यादव, बैरिया विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश मुन्ना, बेचु यादव अशोक यादव नागा यादव, पंकज यादव, कौशल यादव, चुनु, हनी यादव, हंस यादव बेचु यादव शिवपरशन यादव, प्रभुनाथ गुप्ता, छीतेश्वर नाथ गुप्ता, पारसनाथ तिवारी, सोनू गुप्ता, राकेश कुमार, दिनेश तिवारी, मदन उपाध्याय, डॉ बद्रीनाथ उपाध्याय समेत सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
हरेराम यादव
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Jan 2026 22:12:04
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा गांव की रहने वाली एक महिला कई दिनों से लापता हैं। उनके...



Comments