बलिया : दिवंगत लिपिक राकेश सिंह के घर पहुंचे 'बाबू', नहीं रोक सकें आंसू
On




बलिया। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन बलिया का प्रतिनिधि मंडल रविवार को दिवंगत कनिष्ठ लिपिक राकेश कुमार सिंह के मऊ स्थित पैतृक घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।एसोसिएशन ने असमय काल के गाल में समाये कनिष्ठ लिपिक की मां व बहन से मिलकर सांत्वना व हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। मां-बहन की करुण-क्रंदन व चीत्कार से प्रतिनिधि मंडल में शामिल हर शख्स की आंखों का कोर भींग गया। इस दौरान एसोसिएशन ने आपस में संग्रहित पचहत्तर हज़ार पांच सौ पचास रुपये की सहयोग राशि भी सौंपा। इससे पहले भी एसोसिएशन ने 20 हज़ार का सहयोग किया गया था। प्रतिनिधि मंडल में कर्मचारी नेता वेद प्रकाश पांडेय व संजय कुंवर के साथ वीर बहादुर, अक्षय श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्र, खडग बहादुर, संजय प्रकाश व हीरा लाल शामिल रहे।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Jul 2025 06:03:01
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
Comments