हर ओर जश्न-ए-आजादी का जश्न : तिरंगामय हुआ बलिया का यह ब्लाक, स्कूली बच्चों ने निकाली रैली




बलिया। देश इस साल आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर देश भर में तिरंगा रैली आयोजित की जा रही है। देशभर में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में खंड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा दुर्गा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने हर घर तिरंगा की ऐतिहासिक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया। रैली में नृत्य, गायन, भाषण एवं महापुरूषों के रूप में सजी बच्चों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, अजय तिवारी, नीरज सिंह, तरुण दुबे, संजय सिंह, राणा सिंह, राजेश ओझा, सोनू यादव, शत्रुघ्न यादव, दयानंद यादव, मंजीत पांडेय, अरुण सिंह, जितेन्द्र तिवारी, सत्यम सिंह, पप्पू मौर्य, सुमन तिवारी, प्रिया वर्मा, राजीव सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, शंकर सिंह, विजय बहादुर सिंह, एआरपी विनोद यादव, सभी प्रधानाध्यापक, संकुल शिक्षक एवं सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments