वाॅलीबाल दिवस पर बलिया में वालीबाल प्रतियोगिता : वाजीदपुर ने जीता उद्घाटन मैच

वाॅलीबाल दिवस पर बलिया में वालीबाल प्रतियोगिता : वाजीदपुर ने जीता उद्घाटन मैच

बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव व 'वाॅलीबाल दिवस' के अवसर पर आयोजित जिला वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला वाजीदपुर की टीम ने जीत लिया। वालीबाल के पितामह मेजर डॉ. एन डी शर्मा की स्मृति में वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम बलिया में खेले जा रही प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में वाजीदपुर ने दोकटी को 25-19, 25-23 से पराजित किया। 

जूनियर बालक वर्ग की दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि सनबीम स्कूल अगरसंडा के निदेशक डॉ कुंवर अरूण सिंह 'गामा' ने किया। मुख्य अतिथि समेत उपस्थित सभी अतिथियों ने मेजर एनडी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन‌ करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतत्व पर प्रकाश डाला। अन्य मुकाबलों में पटना ने चितबड़ागांव को 25-21, 25-16 से, सोहांव ने टेकार को 25-16, 35-33 से पराजित किया।

जनपदीय प्रतियोगिता में कुल‌ बारह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। निर्णायक की भूमिका प्रदीप कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, पवन‌ पाण्डे, सूरज, दीपक, गोलू सिंह व आर्यन सिंह ने निभायी। मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह द्वारा किया जाएगा। वहीं समापन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अजीत राय करेंगे।

अतिथियों  का स्वागत उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला वालीबाल एसोसिएशन की तदर्थ समिति के सदस्य प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव व‌ नीरज राय ने किया। इस दौरान विनोद कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रमन श्रीवास्तव, अरविंद गुप्ता, विनय राय, अनूप राय, अरूण शुक्ला आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
बलिया : अब यात्रियों के लिए बलिया रेलवे स्टेशन पर ब्रांडेड कपड़ों का आउटलेट खुलेगा। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी...
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
साहित्यकारों के साथ सनबीम बलिया ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
वंदे भारत ट्रेन से कटे प्रेमी युगल, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार
अरे ! बलिया में ऐसा ? युवती प्रेमी संग गायब, 10 फरवरी को होनी थी शादी
बलिया में अपहरण कर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार