बलिया : पंचायत भवन पर चकबंदी कमेटी व काश्तकारों की खुली बैठक आज, ताकि...
On




बैरिया, बलिया। विकासखंड मुरली छपरा के राजस्व ग्राम दलन छपरा चकबंदी प्रक्रिया सरल और सहज तरीके से संपन्न कराने के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी ने 23 नवम्बर (बुधवार) को दलन छपरा पंचायत भवन पर चकबंदी कमेटी व काश्तकारों की बैठक बुलाई है। सहायक चकबंदी अधिकारी ने बताया कि चकबंदी विभाग का कार्य प्रगति पर हैं। इसमें कहीं किसी काश्तकार को हकतल्फी ना हो। इसलिए काश्तकारों से व चकबंदी कमेटी के लोगों से विधिवत जानकारी प्राप्त की जाएगी। इसके बाद चकबंदी प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में संपादित कराई जाएगी, जिन काश्तकारों के पास चकबंदी प्रक्रिया की पुराने अभिलेख हो, वह उसे लेकर खुली बैठक में प्रस्तुत करें, ताकि जिससे जीर्ण सिर्ण खतौनी को ठीक किया जा सके।
शिवदयाल पांडेय मनन
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 06:33:11
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
Comments