बलिया : इन चार मांगों के समर्थन में बेमियादी अनशन करेंगे नेताजी
On



बैरिया, बलिया। सरकारी फाइलों में दबे जनहित के मामलों के निस्तारण की मांग को लेकर इन्टक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने तहसील परिसर में आमरण अनशन की चेतावनी दिया हैं। उन्होंने 24 नवम्बर से आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है। अपनी मांगों से सम्बंधित पत्रक उन्होंने SDM बैरिया प्रशान्त कुमार नायक व क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके तिवारी को सौंपा है। कहा हैं कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी स्थानीय प्रशासन जनहित के मामले को लटका रहा हैं। उनकी मांगों में ग्राम सभा केहरपुर, गोपालपुर व बहुआरा के कटान पीड़ितों को जमीन खरीद कर बसाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को तत्काल भेजा जाय। नरायनगढ़, इब्राहिमाबाद उपरवार व चांददियर के कटान पीड़ितों को आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाया जाय। अतिवृष्टि जल जमाव से नुकसान हुई फसलों का मुआवजा किसानों को तत्काल दिया जाय। मौजा सोनबरसा के लालगंज डाक बंगला के पास गाटा सख्या 2684 को तत्काल खाली कर प्राथमिकी दर्ज कराया जाय।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Sep 2025 22:52:56
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Comments