बलिया : गांधी जयंती पर एनएसयूआई के छात्र नेताओं का सत्याग्रह
On




बलिया। एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने अंबेडकर संस्थान में गांधी जयंती पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया। पूर्व महामंत्री प्रशांत कुमार पांडे रिंशु ने कहा कि सरकार किसान अध्यादेश बिल को वापस लें। बेरोजगारी, निजीकरण कर सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। हाथरस जैसी घटनाएं सरकार के लिए शर्म की बात है। राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी पूर्वांचल अविनाश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में मोदी सरकार ब्रिटानिया हुकूमत के तर्ज पर काम कर रही है। वह किसानों को अपने ही खेत में जबरन मजदूर बनाने का काम कर रही है। सरकार हम किसान पुत्रों को यह बताएं कि एमएफपी का जिक्र नई कृषि बिल में क्यों नहीं किया गया? टीडी कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष एनएसयूआई के जिला कोऑर्डिनेटर धनजी यादव ने कहा कि इस समय देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है। उत्तर प्रदेश की पुलिस हम छात्रों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम सभी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। एनएसयूआई किसान मजदूर छात्र रोजगार की आवाज उठाएगी। उनके समर्थन में आंदोलन करेगी। इस दौरान सर्वेश तिवारी, अंचल प्रसाद, आकाश, अमर, सूर्यान्श भारद्वाज, मोहम्मद समीर, मयंक उपाध्याय, देवेश, नितेश सिंह, ऋतुराज, इंद्रजीत, आशुतोष रामप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Nov 2025 22:40:05
बलिया : शहर से सरे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव जाना जाता है।...



Comments