नहाते समय गंगा में डूबे छह, तीन किशोरियों की मौत
On




कौशांबी। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरई गांव स्थित गंगा घाट पर रविवार की सुबह गंगा में नहाते समय पांच किशोरियां व एक बालक डूब गया। काफी प्रयास के बाद सभी छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिसमें तीन किशोरियों की मौत हो चुकी है।
रविवार की सुबह पांच किशोरियों व एक बालक गंगा स्नान के लिए पहुंचे। नहाने समय सभी नदी की तेज धारा में बालक बहने लगे।घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इस बीच, पुरामुफ्ती थाने की पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोरों को बुलवाया गया। प्रयास कर सभी को बाहर निकाला गया। लेकिन कुरई गांव निवासी आशा (14) पुत्री देशराज, मीनू (13) पुत्री मानसिंह और सीता (13) पुत्री मायाराम की मौत हो चुकी थी।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
09 Dec 2025 08:52:47
अलीगढ़ : मुझे मेरी बीवी दिलाओ... लिखा पोस्टर लेकर सोमवार को एक युवक अलीगढ़ SP ऑफिस पहुंचा, जिसे देखने वालों...



Comments