बलिया : आधा दर्जन कोटे की दुकानों का SDM ने देखा सच
On



बांसडीह, बलिया। एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य ने सोमवार को केवरा स्थित विपणन गोदाम के साथ ही आधा दर्जन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने कई दुकानदारों को नियमित वितरण की चेतावनी दी।
सुबह केवरा स्थित विपणन गोदाम पर पहुंचे एसडीएम ने स्टाक रजिस्टर से गेंहू व चावल का मिलान किया। जांच में सब सही मिला। इस दौरान एसडीएम ने पूरा, केवरा, सुरहिया, बलेउर, देवडीह आदि गांवों के कोटेदारो की दुकानो का निरीक्षण किया। गांव के लोगों से वितरण के बारे में जानकारी लिया। एसडीएम ने गांव के लोगों से मिलने वाले खाद्यान्न की मात्रा व रूपये के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि सभी जगह स्टाक सही मिला तथा वितरण भी हो रहा था।
विजय गुप्ता
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
14 Nov 2025 11:44:43
चीन की एक ऐसी प्रथा जिसमें पत्नी के धोखा देने पर पति को हरी टोपी पहनना पड़ता है। यह प्रथा...



Comments