बलिया में सामूहिक विवाह : राज्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
On



बलिया। फेफना में 5 दिसंबर को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी पूरी तैयारी पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए भव्य मैदान में सामूहिक विवाह से जुड़ी सभी प्रकार की व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की।
राज्यमंत्री तिवारी ने कहा कि इस भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 551 जोड़ों का विवाह होना सुनिश्चित है, लेकिन रजिस्ट्रेशन ज्यादा हो जाने की वजह से यह संख्या बढ़ भी सकती है। बताया कि सभी जोड़ो का विवाह उनके जाति धर्म के रश्म-रिवाज से होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों की अपेक्षा की कि गरीब वर्ग के लोगों की शादी कराना पुनीत कार्य कार्य है लिहाजा इसमें सब का सहयोग जरूरी है। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह समेत दर्जनभर से ऊपर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Jan 2026 18:12:52
Ballia : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अत्यधिक ठण्ड और शीत लहर के कारण बच्चों की...


Comments